नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत गुरी पंचायत मुख्यालय में रामवृक्ष मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गयी। आयोजन प्रमुख धर्मनिष्ठ समाजसेवी मिथिलेश मिश्र व उनकी धर्मपत्नी बतौर मुख्य यजमान इस मंगलयात्रा के हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि बुधवार से शुरू इस यज्ञ का अनुष्ठान का हवन अगामी 23 जनवरी को तथा महाभंडारा अगले रोज संपन्न होगा। यज्ञाचार्य पंडित रमाकांत पाठक की अध्यक्षता और सह यज्ञाचार्य सुरेंद्र पाठक, पुरोहित पंडित शास्त्री के सहयोग से इस महती अनुष्ठान को कराया जाएगा। वहीं ठंडे के मौसम को देखते हुए इस दौरान प्रतिदिन अपराह्न दो बजे विष्णुपद गया के मुक्तिधाम से आए कथावाचक गौरव कृष्ण पाठक का संगीतमय प्रवचन श्रीमद भागवत पर आख्यान देंगें। इधर राजहरा झरना मंदिर शिवस्थान से कलश में जल भरकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पांच किमी चलकर गुरी स्थित यज्ञमंडप में उन्हें स्थापित किए।कलश शोभायात्रा में शामिल क्षेत्र के मानिंद और वरिष्ठजनों में शिक्षाविद् अशोक पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष चौबे, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल उर्फ गुड्डू शुक्ल, आलोक चौबे, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह तोलरा के युवा मुखिया रोहित तिवारी, ब्लॉक उप प्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ बड़ा बाबू, राधाकांत मिश्र, शिवकुमार मिश्र, सोनू तिवारी, पंडित राजन मिश्र आदि थे।
Author: Shahid Alam
Editor