Home » झारखंड » राँची » सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर की गोली लगने से मौत की खबर, अधिकारिक पुष्टि बाकी

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर की गोली लगने से मौत की खबर, अधिकारिक पुष्टि बाकी

प्रतीकात्मक फोटो

आजाद दर्पण डेस्क : सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर को गोली लगने की खबर है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पलामू-चतरा सीमा पर कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू और शशिकांत के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में उपरांत सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो देसी राइफल, बारूद व सामान बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा था कि कई नक्सलियों को गोली लगी है।

टॉप कमांडर की गोली लगने से मौत की खबर

खबर आ रही है कि मुठभेड़ में नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी थी। गोली लगने के बाद उसके साथी उसे लेकर भागने में सफल रहे थे। हालांकि खबर आ रही है कि गोली लगने से शिवलाल यादव की मौत हो गई है। शिवलाल यादव बिहार के गया जिले का निवासी था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!