Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : दिवंगत मनीषी आत्मानंद की चौथी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

विश्रामपुर : दिवंगत मनीषी आत्मानंद की चौथी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला बजरंग चौक एसी बिल्डिंग के परिसर में दिवंगत मनीषी आत्मानंद की चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों के अलावा सैंकड़ों चाहनेवालों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीए के निदेशक दिनेश सुरीन ने दिवंगत की स्मृति में चलाए जा रहे शिक्षा व जनकल्याण के क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के दायरा बढ़ाने सहित आगे भी जारी रखने की आत्मन ट्रस्ट के कर्त्ताधर्त्ता और परिजन से इच्छा जताई। विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक व डॉ डी पी शुक्ल, पूर्व विस प्रत्याशी दाऊ मिश्रा, वरीय भाजपा नेता विभाकर पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी मिथिलेश पांडेय, रणजीत सिंह, शिक्षक नेता सिंटू सिंह, प्रदेश कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा पांडेय ने उनकी स्मृति में चलाए जा रहे मेधावी छात्रवृति का वितरण किया। साथ ही सैंकड़ों जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण किया। वक्ताओं ने दिवंगत मनीषी के सामाजिक प्रभाव और लोकप्रियता के बखान करते हुए उनकी अशेष स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए लोक कल्याणकारी कार्यो में विस्तार की जरूरत बताई। आयोजन प्रमुख और दिवंगत के पुत्र रणजीत चौबे ने नए वर्ष पर उनकी स्मृति में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन बालजी चौबे ने किया। प्रारंभ में दिवंगत मनीषी की तस्वीर पर धर्मपत्नी शैलबाला, पुत्र मनोज चौबे, राजेश चौबे, संजीव चौबे तथा परिजन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मनीष पाठक, गामा चौबे, एस एन चौबे,अशोक चौबे, भूषण चौबे, अशोक चौबे, मार्कण्डेय चौबे सहित केतातकला और घोरडोहा के बड़ी संख्या में इलाकाई लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!