चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत ने बताया कि ग्रीन राशन कार्ड धारकों का मई-2023 का राशन जनवरी-2024 में वितरण किया जा रहा है। ग्रीन राशन कार्ड धारी अपना राशन संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान से प्राप्त कर लें। डीएसओ ने बताया कि राज्य सरकार ने नवंबर-2023 से अप्रैल-2023 तक के स्टॉक में बचे अनाज को मई-2023 में वितरण का फैसला लिया है। इसके आलोक में चतरा जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के लिए एसआईओ जनरेट किया गया है। सभी लाभुकों को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से अपना मई-2023 का राशन प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनवरी-2024 के अंत तक मई-2023 के राशन का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए।
Author: Shahid Alam
Editor