Home » झारखंड » पलामू » पलामू : उपायुक्त ने किया एमएमसीएच के 100 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट का विधिवत उद्घाटन

पलामू : उपायुक्त ने किया एमएमसीएच के 100 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट का विधिवत उद्घाटन

पलामू डेस्क : उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को 100 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात ही ये मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट आमजनों के लिये उपलब्ध हो गया। अब एक ही छत के नीचे नवजात बच्चे व गर्भवती महिलाओं का समुचित इलाज हो सकेगा। इस मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट के परिसर में 50 बेड का मेटरनिटी वार्ड व 50 बेड का स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट का निर्माण कराया गया है। न्यूबॉर्न केयर यूनिट के क्रियाशील होने से पलामू में जन्म लेने वाले बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी। इस यूनिट में नवजात बच्चों का बेहतर इलाज हेतु रेडिएंट वार्मर, मल्टी पारा मॉनिटर, सिरिंज इनफ्यूजन पंप, चाइल्ड वेंटिलेटर, सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई समेत अन्य स्वास्थ्य उपकरणों का अधिष्ठापन कराया गया है। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही उपलब्ध थे। एसएनसी यूनिट के अलावे गर्भवती महिलाओं के लिये भी एमएमसीएच में 50 बेड का मैटरनिटी वार्ड भी फंक्शनल हो गया है। सभी बेडों पर प्रत्येक दिन 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। यहां ओपीडी में हर समय स्त्री रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावे ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है। मौके पर सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ अनिल, डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित रहे।
एमएमसीएच में बनेगा 20 बेड का इंटेंसिव केयर यूनिट व 5 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट : उपायुक्त 
उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि आगामी एक महीने में एमएमसीएच में 20 बेड का इंटेंसिव केयर यूनिट व 5 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जायेगा। इसके लिये जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया गया है। इन स्पेशल यूनिट को उच्च तकनीक से लैस किया जायेगा। इसके लिये डीपीएम को इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इस यूनिट के लिये डॉक्टर, पारामेडिकल और नर्सेज की सूची बनाने को लेकर सिविल सर्जन को कहा गया है। इधर उपायुक्त ने एमएमसीएच में टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिया है। उन्होंने जर्जर पड़े भवनों व अनावश्यक बाउंडरी वॉल को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही खराब पड़े शौचालयों को दुरुस्त करने, पेयजल के उत्तम व्यवस्था को बहाल करने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में एमएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रूप दिया जायेगा।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!