नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद क्षेत्र के रेहला में आत्मानंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बजरंग चौक एसी बिल्डिंग के परिसर में दिवंगत मनीषी आत्मानंद की चौथी पुण्यतिथि पर पास के दो स्कूल के क्लास टॉपर यथा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय केतात की श्रेया कुमारी, तन्वी चौबे, सुजीत कुमार चौबे, यूएमएस घोरडीहा की स्कूल टॉपर खुशबू कुमारी और तमीज राजा तथा मैट्रिक बोर्ड टॉपर को एक वर्ष की छात्रवृति का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीए के निदेशक दिनेश सुरीन तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक व डॉ डीपी शुक्ल, पूर्व विस प्रत्याशी दाऊ मिश्रा, वरीय भाजपा नेता विभाकर पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी मिथिलेश पांडेय, रणजीत सिंह, शिक्षक नेता सिंटू सिंह, प्रदेश कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा पांडेय ने उनकी स्मृति में चलाए जा रहे मेधावी छात्रवृति की राशि और प्रमाण पत्र का वितरण किया। आयोजन प्रमुख और दिवंगत के पुत्र सीनियर इंजीनियर रणजीत चौबे ने नए वर्ष पर उनकी स्मृति में खेल, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन बालजी चौबे ने किया। इस अवसर पर दिवंगत की धर्मपरायण पत्नी शैलबाला, मनीष पाठक, पुत्र मनोज चौबे, राजेश चौबे, संजीव चौबे तथा परिजन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश चौबे, नवीन चौबे, मनीष पाठक, गामा चौबे, एस एन चौबे, अशोक चौबे, भूषण चौबे, अशोक चौबे, मार्कण्डेय चौबे, उमाकांत चौबे आदि मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor