Home » झारखंड » राँची » Big Breaking : बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, घायल व्यवसायी की रांची ले जाने के क्रम में मौत

Big Breaking : बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, घायल व्यवसायी की रांची ले जाने के क्रम में मौत

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र में बाइक से आए अपराधियों ने एक व्यवसाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फरार हो गए। इस हमले में व्यवसाई शुभम कुमार गुप्ता (28वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार अपराह्न 3.45 बजे की है। घायल शुभम को इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में सतबरवा के पास शुभम की मौत हो गई।

बाइक सवार अपराधियों ने कार में बैठे शुभम पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां 

पलामू के हरिहरगंज निवासी शुभम कुमार गुप्ता के पिता शंकर प्रसाद गुप्ता चीनी के थोक व्यापारी हैं। वह अपने बेटे शुभम के साथ दुकानदारों से बकाया रकम लेने गुरुवार को कार से छत्तरपुर आए थे। शुभम के पिता दुकानों में दुकानदारों से अपना बकाया रकम वसूल रहे थे। वहीं थोड़ी दूरी पर शुभम होंडा बाइक के शोरूम के पास सड़क पर खड़ी अपनी कार में बैठा था। इसी दौरान नीले रंग की एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए। एक बाइक पर बैठा रहा और दो अपराधी उतरकर कार के अंदर बैठे शुभम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें शुभम के सीना और पसली में गोली लगी। गोलीबारी कर अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक पर सवार हो जपला की ओर भाग निकले। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में हुई मौत 

स्थानीय लोग दौड़ कर कार के पास पहुंचे और खून से लथपथ घायल शुभम को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। परिजन तत्काल शुभम को एमएमसीएच, मेदिनीनगर लेकर गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सतबरवा के पास गंभीर रूप से घायल शुभम की मौत हो गई।

व्यवसायियों ने घटना के विरोध में किया सड़क जाम

इधर थाना के समीप भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से हरकोई हतप्रभ है। व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व व्यवसायियों ने थाना गेट के पास सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग व्यवसायियों की सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित व्यवसायियों व ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरिहरगंज निवासी शुभम गुप्ता व उनके पिता चीनी का बकाया पैसा लेने छत्तरपुर आए थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने शुभम को गोली मार दी है। गोलीबारी कर अपराधी हुसैनाबाद की ओर भागे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!