सरायकेला : जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा चक्रधऱपुर रेल डिवीजन के गम्हरिया और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बीच हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेल पुलिस, आदित्यपुर, गम्हरिया व आरटीआई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं टाटानगर रेल जीआरपी की ओर से मेडिकल वैन भी घटनास्थल पर भेज गया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार कुछ लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे उत्कल एक्सप्रेस ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा …

Author: Shahid Alam
Editor