Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : भाजपा नेता ने बांटा पूजित अक्षत व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

विश्रामपुर : भाजपा नेता ने बांटा पूजित अक्षत व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : वरीय भाजपा नेता बृजेंद्र पाठक ने विश्रामपुर, नावाबाजार के सभी पंचायत में जाकर पार्टी कार्यकर्ता के साथ अयोध्याधाम श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत के एक हजार पैकेट का जनसामान्य में वितरण कर नव प्राण प्रतिष्ठा में विराजे भगवान रामलला के घर-घर पूजन और उपरांत उनके दर्शन का सादर निमंत्रण दिए। इस पुनीत अक्षत वितरण कार्य में घर घर भ्रमण में गढ़वा जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, जगन्नाथ मेहता, मनोज कुमार, नरसिंह चौबे, शिववंश मिश्र, बसंत चौबे, भोला पांडेय, तेज नारायण पांडेय आदि रामभक्त लोग साथ थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!