पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के मैदान में पीडीएनयू फाउंडेशन के तत्वावधान में “पांकी युवा महोत्सव सह रोजगार मेला” का आयोजन किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। युवा महोत्सव का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, मोटिवेशनल स्पीकर विनय यादव, पीडीएनयू फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार व पीडीएनयू फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौतम खट्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी। रोजगार मेला में दर्जनों युवाओं ने नियोक्ता निजी कंपनियों के स्टॉल पर रोजगार हेतु अपना आवेदन दिया। वहीं नियोक्ता कंपनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी लिया गया।
जन्म व मृत्यु के बीच के सफर का ही नाम है जीवन : अक्षय
उद्घाटनोपरांत पांकी युवा महोत्सव में शामिल सैंकड़ों युवाओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करत हुए पीडीएनयू फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने सबसे पहले कर्यक्रम में आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु के बीच के सफर का नाम ही जीवन है। इस सफर में यदि हम देश व समाज के लिए कुछ करने का दृढ़ संकल्प लेते हैं तो कोई बाधा भी हमें नहीं रोक सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हार से हार कर रुक जाने से कोई भी सफल नहीं हो सकता है। सफलता के लिए हार से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें युवा : किसलय
युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि आज का समय युवाओं का है। बिना युवा वर्ग के योगदान के देश व समाज का उत्थान संभव नहीं है। ऐसे में युवाओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े। यदि युवा अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहा तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी और देश व समाज उनके योगदान से आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने “पांकी युवा महोत्सव सह रोजगार मेला” के आयोजन के लिए पीडीएनयू फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को एक नई दिशा मिलती है। ऐसे आयोजन हर क्षेत्र में समय-समय पर होते रहना चाहिए।
समाज व देश के उत्थान का भार युवाओं के कंधे पर : प्रमुख
पांकी युवा महोत्सव सह रोजगार मेला को संबोधित करते हुए पांकी प्रखण्ड के प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि समाज के उत्थान का भार युवाओं के कंधे पर है। युवाओं का स्थापित करने के लिए उन्हें सही मार्गदर्शक की आवश्यकता है। प्रमुख ने कहा की जिस तरह से पीडीएनयू फाउंडेशन ने “पांकी युवा महोत्सव सह रोजगार मेला” का आयोजन किया है, वह क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। यहां का युवा वर्ग महोत्सव में आए वक्ताओं के वक्तव्य को सुन व समझ कर अपने जीवन की एक नई दिशा तय करेंगे। साथ ही उन्हें लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने के लिए एक प्रोत्साहन भी मिलेगा। प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से फाउंडेशन के लोगों ने रोजगार मेला के आयोजन में सहभागिता निभाई है, उससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही यह भविष्य के लिए भी कई जानकारियों व कैरिअर काउंसलिंग का साधन बनेगा।
कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूली बच्चों व सरना समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पांकी के कमला एजुकेशन स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के बाल कलाकारों ने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से प्रेरित होकर कई राम-भजन व राम-धुन पर संगीतमय नाट्य प्रस्तुत किया। इस दौरान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा धरे स्कूली बच्चे रामायण के प्रसंगों के अनुसार प्रस्तुति देते नजर आए। बच्चों की प्रस्तुति के दौरान पूरा युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। हर कोई बच्चों की कला से मंत्रमुग्ध दिखा।
कौन-कौन रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ-साथ पांकी उप प्रमुख अमित कुमार चौहान, सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पांडेय, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष हफीजुल्लाह अंसारी, रफीक अंसारी, शंकर प्रसाद, साधु मांझी, एमके कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप राम, सतीश सिंह, संकटेश्वर सिंह, डॉ बिंदेश्वर सिंह, पप्पू यादव, मिथलेश यादव, कुंदन सिंह, राकेश उर्फ छोटु गुप्ता, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, उत्तम गुप्ता, अखिलेश ठाकुर, नवनीत कुमार, निरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor