Home » झारखंड » पलामू » आयोध्यधाम में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल में भी होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम

आयोध्यधाम में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल में भी होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : अतिपावन अयोध्याधाम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के नवनिर्मित विशाल और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पवित्र उपलक्ष्य में स्थानीय नप अंतर्गत रेहला (गढ़वा रोड) स्थित सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल पर भी कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रामचरित मानस सुंदरकांड आख्यान का संगीतमय पाठ, विशेष पूजा अर्चना व दीपोत्सव कार्यक्रम होंगें। वहीं सिद्धपीठ देवस्थल का आंतरिक और बाह्य भाग को सुंदर फूल आदि से पूर्ण साज-सज्जा किया गया है। विद्युत लड़ियों से पूरे देवस्थल प्रशाल, यज्ञ भवन का आकर्षक सजावट किया गया है। वहीं खीर महाप्रसाद का सुगम वितरण कार्यक्रम होंगें। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष श्याम चंद्रवंशी, सचिव ज्वाला गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मंगल गुप्ता, प्रधान संरक्षक रामनाथ कश्यप, वरिष्ठ संरक्षक हरकेश्वर प्रसाद, संरक्षक परामर्शी संजू सिंह, संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, अशोक यादव, नीरज सिंह, कृपा सिंह, सदस्य संरक्षक उमेश सोनी, उमेश चौधरी, प्रीतम भगत टिल्लू जी, संतोष गुप्ता सेठ जी, जयप्रकाश भगत टुनटुन सहित सभी योगीबीर बाबा और रामभक्त से पूरे आस्था और श्रद्धाभाव से इसको सफल बनाने एन जूते हुए हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!