Home » झारखंड » पलामू » पांकी में निकाला गया फ्लैग सह सद्भावना मार्च, प्रशासन ने किया सद्भावनापूर्ण माहौल में उत्सव मनाने की अपील

पांकी में निकाला गया फ्लैग सह सद्भावना मार्च, प्रशासन ने किया सद्भावनापूर्ण माहौल में उत्सव मनाने की अपील

पलामू डेस्क : अयोध्याधाम में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे पांकी थाना क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। पांकी थाना क्षेत्र के प्रायः सभी मंदिरों शिवालयों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर अखण्ड कीर्तन, शोभायात्रा सहित कई अन्य धार्मिक आयोजन प्रस्तावित हैं। ऐसे में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनज़र पांकी थाना परिसर में मुख्यालय की सद्भावना समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में सद्भावनापूर्ण माहौल में इस उत्सव को मनाने का संकल्प लिया। मौके पर थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने उपस्थित दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय से कार्यक्रम संपादित करने की अपील की।

पांकी में निकाला गया फ्लैग सह सद्भावना मार्च

थाना परिसर में सद्भावना समिति की बैठक के उपरान्त थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि, सद्भावना समिति के सदस्य व पुलिस के जवानों ने मिलकर फ्लैग्स सद्भावना मार्च निकालकर पूरे पांकी मुख्यालय क्षेत्र का भ्रमण किया। फ्लैग सह सद्भावना मार्च पांकी थाना परिसर से शुरू होकर कर्पूरी चौक, मस्जिद चौक, राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर, कादरी मुहल्ला, सत्याड़ी चौक, पुन: मस्जिद चौक, श्रीरामजानकी मंदिर, अंबेडकर चौक होते हुए वापस थाना परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने आम-अवाम को एकता व सद्भावना के साथ तमाम कार्यक्रमों को संपादित करने का संदेश दिया। वहीं थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा की पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग है। आम-अवाम भी पूरी सजगता के साथ तमाम कार्यक्रममों को सफलता से संपादित करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के असामाजिक कार्य या असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल थाना को दें ताकि समय पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर क्षेत्र के अमन व शांति को कायम रख सके। फ्लैग सह सद्भावना मार्च में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह, पांकी मध्य क्षेत्र के जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, प्रखण्ड बीससूत्री उपाध्यक्ष हफीजुल्लाह अंसारी, मुखिया प्रेम प्रसाद, उपमुखिया अनारिक राम, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर अबुल हसन, सेक्रेटरी रमुज अंसारी, श्रीराम जानकी मंदिर समिति के सचिव उपेंद्र गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद, भाजपा नेता शंकर प्रसाद, अजय गुप्ता, लवली गुप्ता, रफीक अंसारी, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, एजाज अहमद खां, त्रिलोकीनाथ, शिव प्रसाद, शमसुद्दीन अंसारी, नरेंद्र सिंह एसआई कुंदन पासवान सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे।

पिपराटांड़ में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

ईधर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने 22 जनवरी को प्रस्तावित धार्मिक आयोजनों को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों स शांति एवं सद्भावना पूर्ण माहौल में तमाम आयोजनों को संपादित करने अपील की। मौके पर थाना प्रभारी हीरालाल साह ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर क्षेत्र में आयोजित तमाम धार्मिक आयोजनों पर पुलिस प्रशासन की नजर है। साथी प्रशासन सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है। ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाए। कोई भी व्यक्ति अगर बिना तथ्य आधारित खबरों को फैलाता है तो उसके विरुद्ध कानूनन कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी किसी अफवाह पर बिना सत्यापन के विश्वास न करें और किसी अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!