चतरा डेस्क : झारखंड के चतरा जिले में एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को उग्रवादियों ने पत्थर खदान पर हमला बोलकर खदान में खड़ी दो पोकलैंड मशीनों को जला दिया। साथ ही उग्रवादियों ने वहां मौजूद मुंशी व मज़दूरों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस के अनुसार घेराबंदी कर घटना में शामिल उग्रवादियों की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेट पंचायत के लूटा गांव में मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज स्टोन माइंस के नाम से एक पत्थर खदान संचालित है। यह खदान हजारीबाग निवासी रामलखन मेहता का है। सोमवार की देर रात में टीएसपीसी उग्रवादियों ने इस खदान से हमला बोला और दो पोकलैंड मशीनों को आग के हवाले कर दिया। उग्रवादियों ने मौके पर मौजूद मुंशी अजीत यादव व अन्य मजदूरों के साथ मारपीट भी किया। बताया जा रहा है कि लेवी नहीं देने के कारण उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 9-10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद उग्रवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद काम को बंद रखने की चेतावनी दी और बिना आदेश के काम शुरू करने पर गंभीर अंजाम भुगतने का धमकी देते हुए वहां से चले गए। इधर घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
Author: Shahid Alam
Editor