Home » झारखंड » पलामू » पलामू : चोरी के आठ मोबाइल बरामद, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

पलामू : चोरी के आठ मोबाइल बरामद, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

पलामू डेस्क : मोबाइल चोरों के विरुद्ध पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को इन मोबाइल चोरों के पास से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुए हैं। पलामू के नावा जयपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।

मोबाइल चोरी की प्राथमिकी के बाद हुई कार्रवाई

पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी रामबिंदु प्रजापति का मोबाइल चोरी हो गया था। इस संबंध में उसने नावा जयपुर थाना में संतु कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की कांड के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त नावा जयपुर थाना क्षेत्र के तीसीबार निवासी संतू कुमार को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ किया गया, जिसके बाद उसने मोबाइल चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में एक और दोस्त के शामिल होने की बात बताया। पुलिस ने उसके दोस्त दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर चोरी का आठ मोबाइल बरामद किया गया है।

200 से 500 रुपये में बेचते थे चोरी का मोबाइल 

नावा जयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल चोरी करते थे। वे लोग चोरी का मोबाइल 200 से 500 रुपये में बेचते थे। दोनों चोरी के बाद मोबाइल को अपने पास लंबे समय तक के लिए रखते थे और कभी खुद इस्तेमाल करते हैं और किसी दोस्त के द्वारा मांगे जाने पर उसके मोबाइल गिफ्ट भी देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को इलाके से लगातार मोबाइल चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी। कुछ मोबाइल के लिए पुलिस की टेक्निकल टीम लगी हुई थी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!