आजाद दर्पण डेस्क : झारखंड के पलामू में बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित हनुमंत कथा आयोजन की अनुमति मामले की सुनवाई आज यानि कि बुधवार को हाईकोर्ट में होनी है। यह मामला हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि 10 से 15 फरवरी तक प्रस्तावित हनुमंत कथा के आयोजन समिति ने अनुमति नहीं मिलने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था। इस मामले में हाईकोर्ट में पूर्व में मुख्य सचिव और डीजीपी भी हाजिर हुए थे। अधिकारियों ने दो लाख से अधिक लोगों के हनुमंत कथा में शामिल होने की बात संभावना जताते हुए कानून व्यवस्था की समस्या होने की बात कही थी। साथ ही मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में असुविधा होने के कारण उपायुक्त ने आयोजन समिति को अनुमति नहीं दी थी। उपायुक्त द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद आयोजन समिति हाईकोर्ट गया था। वहीं आज की सुनवाई के बाद होनेवाले हाईकोर्ट के फैसले पर श्रद्धालुओं की निगाहें टिकी हुई हैं।

Author: Shahid Alam
Editor