पलामू डेस्क : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ला में युवक को घर में घुसकर गोली मारने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को घटना के आधे घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ला में गौतम सिंह नामक एक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी गई थी।
घटना में प्रयुक्त हथियार भी हुआ बरामद
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ला निवासी गौतम सिंह के घर में दो युवक उससे मिलने के बहाने घुसे और फिर गौतम सिंह को गोली मारकर छत से कूदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। पुलिस ने घटना के आधे घंटे के भीतर ही उसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। जिले के एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं घटना में शामिल दूसरे अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
गंभीर बनी हुई है गौतम सिंह की हालत
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल गौतम सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर किया गया था। उसका उपचार अभी एमएमसीएच, मेदिनीनगर में ही किया जा रहा है। लेकिन उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के पीछे आपसी विवाद का मामला है।
Author: Shahid Alam
Editor