चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बुधवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में जिला स्तरीय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंचासीन जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने मौके पर कहा कि भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है। वर्तमान समय में जैसी सेवा बेटियां अपने बूढ़े माता-पिता की करती हैं, वैसी सेवा बेटा शायद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मंच के माध्यम से सभी अभिभावकों से अपील किया कि बेटियों को भी मौका देना चाहिए ताकि वे भी अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें और उनका नाम रोशन कर सकें। दिग्गजों बेटियों में से एक खुद जिप उपाध्यक्ष की बेटी भी हैं, जिन्हें तीरंदाजी में झारखंड स्तर पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।
स्कूली छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी द्वारा लैंगिक समानता पर प्रकाश डाला गया। डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धन्नजय तिवारी, सदर अस्पताल के डॉक्टर और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने सभी से भ्रूण हत्या रोकने की अपील की, ताकि भविष्य में झारखंड और देश का लिंगानुपात संतुलित हो सके। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर स्कूली छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा संस्कृति को प्रथम पुरस्कार तथा श्वेता कुमारी एवं पुष्पा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Author: Shahid Alam
Editor