नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला आदर्श नगर में संचालित सबसे पुराना प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में गणतंत्र दिवस महोत्सव सह 38वें स्थापना दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर नर्सरी से माध्यमिक कक्षा के इस विद्यालय के निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के चार दशक का शैक्षणिक प्रगति का सफरनामा का संक्षिप्त खाका प्रस्तुत किया। प्रारंभ में इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विस प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ सम्मानित अतिथि डॉ बी पी शुक्ल, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, वरीय सदस्य एमामुल हक, समाजसेवी रणजीत सिंह, प्रमोद पासवान, अशोक तिवारी, उमेश चौधरी, मंगल गुप्ता, युवा भाजपा नेता ज्वाला गुप्ता, राजेश चंद्रवंशी, कामख्या राम आदि ने दीप प्रज्वलित कर विद्या की देवी सरस्वती की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की।
उद्घाटन के उपरांत सभी मंचासीन अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित विद्यालय की छात्राओं के सामूहिक स्वागत गान के बाद गणेश और सरस्वती वंदना से प्रारंभ सांस्कृतिक गीत-संगीत और नृत्य, नाटक की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथि के अलावा सैंकड़ों इलाकाई ग्रामीण, अभिभावक को घंटों बांधे रखा। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र दीक्षित के साथ शलभ सिंहा व सृष्टि कुमारी के जिम्मे गुरूतर संचालन कार्य हुए। इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में संस्थापक शारदानंद सिंह, प्राचार्य दिगंबर दीक्षित के अलावा वरीय शिक्षक जयराम सिंह, राजेश सिंहा, राजू पांडेय, अयोध्या पांडेय, राहुल कुमार, मनीष विश्वकर्मा तथा शिक्षिका अन्नु कुमारी चौबे, पिंकी सिंह, स्वीटी उपाध्याय, आमिला देवी, ज्योति सिंह, तन्नू सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
Author: Shahid Alam
Editor