नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय के नावाडीहकला स्थित आरसीयू विवि के महाराजा जरासंध इंडोर स्टेडियम में वरिष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने सैंकड़ों छात्र-छात्राओं और जनसमूह की उपस्थिति में तिरंगा फहराने के बाद एनसीसी कैडेट्स के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने संक्षिप्त और सारगर्भित संबोधन में विश्रामपुर के लगातार सर्वांगीण विकास के दिशा में उठाए जा रहे कदम में आम जन सहयोग का विस वासियों से आग्रह किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा के उन्नयन और बेटियों के उच्चतर शैक्षणिक जुड़ाव और केंद्र सरकार के द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दिशा में उठाए गए क्रांतिकारी कदम का उल्लेख किया।
इसके बाद आयोजित राष्ट्रभक्ति पर आधारित पंजाबी भांगड़ा,नागपुरी नृत्य, छऊ नृत्य आदि के एकल और समूह गान व नृत्य ने उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया। इसके पहले विधायक व मुख्य अतिथि रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश भाजपा नेता और दिशा मेंबर भोला चंद्रवंशी, जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, इदरीश हवारी, शशिनाथ चौबे आदि ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से शुरू कार्यक्रम घंटो सामने बैठे सैंकड़ों के संख्या में इलाकाई लोग और विद्यार्थी समुदाय, अभिभावक का मनोरंजन करते रहा।
Author: Shahid Alam
Editor