Home » झारखंड » राँची » ईडी ने मुख्यमंत्री को भेजा दसवां सम्मन, कहा- पूछताछ के लिए आप नहीं आएंगे तो हम आयेंगे

ईडी ने मुख्यमंत्री को भेजा दसवां सम्मन, कहा- पूछताछ के लिए आप नहीं आएंगे तो हम आयेंगे

रांची डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र के रूप में 10वां सम्मन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 29 से 31 जनवरी के बीच पूछ्ताछ के लिए कहा है। ईडी ने पत्र में मुख्यमंत्री को लिखा है कि अगर आप बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं तो ईडी उनके पास खुद आएगा। उल्लेखनीय है कि ने 22 जनवरी को ईडी ने 9वां सम्मन भेज कर सीएम को पूछ्ताछ के लिए 27 से 31 जनवरी तक का समय दिया था। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने ईडी के सम्मन का जवाब देते हुए अपनी व्यस्तता का हवाला दिया था और समन का जवाब बाद में देने के लिए कहा था। इसके बाद ईडी ने 27 जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र के रूप में सम्मन भेज दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!