पूर्वी सिंहभूम डेस्क : जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी और बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा लिया गया है। घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटिहाना गांव के कुम्हार टोला की है। 26 जनवरी की देर रात में आरोपी ने पहले अपनी पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर पेड़ के सहारे खुद को फांसी लगाकर जान देने का प्रयास भी किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मटिहाना गांव के कुम्हार टोला निवासी शुभेन्दु बेरा ने 26 जनवरी की देर रात में पहले अपनी पत्नी पार्वती बेरा तथा अपने ढ़ाई साल के बेटे बापून बेरा की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी व बेटे की हत्या के बाद उसने घर के पास ही मौजूद आम के पेड़ पर अपने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। हालांकि सही समय पर शुभेन्दु बेरा के पिता शरद बेरा ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचा ली। आरोपी शुभेन्दु बेरा के पिता शरद बेरा ने बताया कि देर रात करीब 12:00 बजे उसने किसी का छटपटाने की आवाज सुनी तो घर से निकल कर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तत्काल उसे किसी तरह बचाया। लेकिन जब घर पहुंचा तो देखा कि बहू और पोता चारपाई पर मृत पड़े हैं।
आरोपी की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
आरोपी शुभेन्दु बेरा के पिता शरद बेरा ने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ महीनों से उसका इलाज बारीपदा के डॉक्टर से चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मृतक पार्वती बेरा के मायके वाले भी शनिवार की अहले सुबह मौके पर पहुंचे। मायकेवालों ने बताया कि चार साल पूर्व शुभेन्दु और पार्वती की शादी हुई थी। शादी वक्त शुभेन्दु के मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात हमसे छुपाई गई थी। मायके वालों ने घटना की गहनता से जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की सूचना मिलने पर बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में एक जुट गई है। वहीं आरोपी शुभेन्दु बेरा को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor