राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : हरिहरगंज ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने में बड़ी चूक सामने आई है। हालांकि हम इस खबर को सिर्फ इसलिए प्रकाशित कर रहे हैं ताकि इस घटना से लोग सबक लेकर राष्ट्र ध्वज फहराने में पूरी सावधानी बरत सकें। गणतंत्र दिवस की सुबह 9:10 बजे प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने झंडारोहण के लिए जैसे ही रस्सी खिंची तो रस्सी के साथ ही राष्ट्रध्वज जमीन पर गिर गया। इसका कारण तिरंगा फहराने में पुराने डोर का प्रयोग बताया जाता है। बीडीओ, सीओ, पुलिस पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में अचानक हुई इस घटना से सभी लोग सकते में आ गए। घटना के बाद कर्मियों व बुद्धिजीवियों ने दौड़कर ध्वज उठाया तथा पाइप को निकालकर उसमें फिर से ध्वज बांधा गया, तब जाकर झंडोतोलन हुआ। मौके पर कई लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को नीचे गिरना दुर्भाग्यपूर्ण घटना तथा बहुत आहत करनेवाली बात है। वहीं यह घटना लापरवाही दर्शाती है। अगर पहले से रस्सी की जांच की गई होती तो यह दुखद स्थिति नहीं आती।
Author: Shahid Alam
Editor