राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्रता दिवस समारोहों की धूम रही। सभी सरकारी , गैर सरकारी कार्यालय सहित शिक्षण संस्थानों पर शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कमला देवी, नगर पंचायत कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी यामुन रविदास, थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी धुमा किस्कू, एनसीपी पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, झामुमो पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, राजद पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, बसपा कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल राम, वैश्य जागृति मंच कार्यालय पर अध्यक्ष गंगा जयसवाल ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय तथा संस्थानों में संस्था प्रधान ने तिरंगा फहराया। उधर पिपरा थाना में प्रभारी अमित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Author: Shahid Alam
Editor