खूंटी डेस्क : जिले का मारंगहदा थाना क्षेत्र के सिंगमाडीह गांव के समीप सवारियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर घने जंगल में पलट गयी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई , जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों में से छ” की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान लांदुप गांव निवासी जगाय मुंडा के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान लांदुप गांव के ही पांडेया नाग, सोनिया कुमारी, जोनी कुमारी, लक्ष्मण कुमार व सनिका मुंडा के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के सायको में साप्ताहिक बाजार लगा था। साप्ताहिक बाजार में लांदुप गांव के कई ग्रामीण पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बाजार में खरीदारी करने के साथ-साथ नशा भी किया था। शाम में ग्रामीण एक सवारी गाड़ी से लांदुप गांव लौट रहे थे। वे लोग जिस सवारी गाड़ी से लौट रहे थे, उसका चालक भी शराब के नशे में गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था। जैसे ही गाड़ी सायको बाजार से 10 किलोमीटर आगे मारंगहदा थाना क्षेत्र के सिंगमाडीह गांव के समीप जंगल के पास पहुंची, तीखे मोड़ पर सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में जगाय मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
घटना की सूचना घटना के काफी देर बाद मारंगहदा पुलिस को मिली । सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजय भगत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भिजवाया। मामूली रूप से घायल यात्रियों को इलाज के बाद शनिवार की सुबह छुट्टी दे दी गई। जबकि आधा दर्जन से घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक जगाय मुंडा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अजय भगत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि गाड़ी का चालक भी नशे में था। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor