Home » झारखंड » गिरीडीह » गिरीडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ़ फिर मिली बड़ी सफलता, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरीडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ़ फिर मिली बड़ी सफलता, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरीडीह डेस्क : जिले की पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ़ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किया है। पूरे मामले की जानकारी जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी टाटा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। ये साइबर अपराधी पहले टाटा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों का ऑनलाइन डिटेल निकालते थे और उसके बाद कॉल कर उनको झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलने के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई श्याम बाबू राठौर, रोशन कुमार व सावन कुमार साहू, एएसआई संजय मुखियार व गजेन्द्र कुमार तथा आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन व आशुतोष रंजन को शामिल किया गया। सूचना के आधार पर सिंहपुर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में साइबर ठगी में शामिल सिंहपुर निवासी संजीव कुमार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद निवासी कुंदन कुमार वर्मा, देवघर जिले के मधुपुर की बरवाढ़ भोखपुरा निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता, जावेद अंसारी व साजिद अंसारी, देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के मरनी निवासी सगीर अंसारी, देवघर जिले के खरवा थाना क्षेत्र के मंजोरी निवासी अजित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

क्या क्या हुआ बरामद

पुलिस के हत्थे चढे़ साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 09 मोबाइल फ़ोन, 12 सिम कार्ड, 02 एटीएम, 01 पासबुक, 02 आधार कार्ड व 02 बाइक बरामद किया है। गिरीडीह एसपी ने बताया कि चार माह में 179 साइबर अपराधियों को जेल भेजा गया है। जबकि 401 मोबाइल, 489 सिम कार्ड, 157 एटीएम व पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैन कार्ड, 16 आधार कार्ड, 29 वाहन, 03 आईपैड, 02 लैपटॉप तथा ₹14,37,310 नकद बरामद किया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!