नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : गढ़वा रोड स्टेशन परिसर स्थित ऑफिसर रेस्ट हाउस कैंपस में गढ़वा रोड में पदस्थापित रहे मुख्य लोको निरीक्षक मो जुबैर एल अहमद रहमानी की सेवानिवृति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके 30 साल के बेदाग सेवाकाल संपन्न होने पर उपस्थित दर्जनाधिक लोको कर्मचारी परिवार ने उनकी सराहना की और बधाई दी। प्रारंभ में विदाई कार्यक्रम संचालन कर रहे रेल चालक सदस्य प्रदीप कुमार सहित गढ़वा रोड गार्ड ड्राइवर रनिंग रूम के चीफ क्रू कंट्रोलर एच के सिंह ने उन्हें माल्यार्पण कर गले लगाकर भावपूर्ण अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने उनके मृदुभाषी, मिलंनसारिता और अथक परिश्रमी और सहयोगी स्वभाव की प्रशंसा की गई। वहीं बरवाडीह से आए सीएलआई बसीर अहमद तथा अधीनस्थ रेल पदाधिकारी और कर्मचारी ने 31 जनवरी को रिटायर हो रहे रहमानी साहब के यादगार सहयोग और सुझाव देने की आदत को अनुकरणीय बताया। इसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह के लोको पायलट बबलू राय, सुनील कुमार सहित सुनील कुमार, उदयनारायण, सीएस संजय कुमार आदि ने उनके गुणों और सेवा काल के दौरान हासिल उपलब्धि और सहयोग के प्रति आभार जताया। इसके बाद रिटायर्ड हो रहे रेल चालक परिवार ने ढेर सारे उपहार और सामग्री प्रदान किए। मौके पर सेवानिवृत हो रहे मुख्य लोको निरीक्षक मो जुबैर एल अहमद रहमानी ने उपस्थित लोगों का अब जताते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान साथियों से मिले सहयोग को आजीवन भूल नहीं पाएंगे। इस अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज में 50 से अधिक रेल चालक सहित अन्य विभागीय परिवार के सदस्य शामिल हुए।
Author: Shahid Alam
Editor