Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » हादसा या हत्या : बाहर से बंद था दरवाजा, घर के अंदर लगी आग में जल कर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

हादसा या हत्या : बाहर से बंद था दरवाजा, घर के अंदर लगी आग में जल कर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

यूपी डेस्क : रांची के बरेली जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बरेली के फ़रीदपुर थाना क्षेत्र के फर्रूखपुर मोहल्ला में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना अहले सुबह रविवार अहले सुबह की है। पड़ोसियों ने रविवार की अहले सुबह जब घर से धुआं निकलता देखा तो लोगों की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।

दरवाजा खुलते ही सामने था हृदय विदारक मंजर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फ़रीदपुर थाना क्षेत्र के फर्रखपुर मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के किराये के मकान में अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36 वर्ष) अपनी पत्नी अनीता गुप्ता (34 वर्ष), बेटे दिव्यांश (09 वर्ष) व दक्ष (03 वर्ष) तथा बेटी दिव्यांका (06 वर्ष) के साथ रहता था। वह हलुवाई का का करता था। शनिवार की रात में अन्य दिनों की तरह वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। रविवार की अहले सुबह पड़ोसियों ने उसके घर से धुआं निकलता देखा। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचा तो पाया कि घर का दरवाजा बाहर से लॉक था। पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर दरवाजा खोला तो सामने का हृदय विदारक मंजर देखकर सब लोग दहल गए। अंदर पूरे परिवार का जला हुआ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं दमकल की टीम आग को बुझाने में लग गई।

लोगों ने जताया हत्या की आशंका

चूंकि जब लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आकर देखा तो पाया कि घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ है। ऐसे में लोगों ने इस घटना में हत्या की आशंका जताया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने बाहर घर में आग लगाकर बाहर से ताला लगा दिया और पूरे परिवार की आग में जल कर मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर गहनता से छानबीन कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!