लातेहार डेस्क : जिले के बरवाडीह रेलखंड में महुआमिलान व टोरी जंक्शन के बीच एक बाइक बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में जहां बाइक सवार बाल-बाल बच गया, वहीं दूसरी ओर ट्रेन चालक की सूझबूझ से ट्रेन में सवार सैकड़ों पैसेंजर की भी जान बच गई। घटना रविवार सुबह 9:30 बजे की है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बरकाकाना-डेहरी अप ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन के लिए जा रही थी। इसी क्रम में टोरी जंक्शन क्षेत्र के भण्डरागढ़ा के समीप पोल संख्या 182/27-29 के बीच बाइक पर चोरी का स्क्रैप लोड कर एक युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान बाइक रेलवे लाइन में फंस गया, जिसके बाद स्क्रैप चोर युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। जबकि इसी दौरान वहां से गुजर रही बीडी अप ट्रेन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां बाइक पूरी तरह नष्ट हो गया, वहीं बाइक पर लदे स्क्रैप के कारण इंजन में लगा ट्रांसफार्मर ऑयल टैंक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद अप लाइन में करीब डेढ़ घंटे तक रेल का परिचालन ठप रहा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर रेल अधिकारी और आरपीएफ ने घटनास्थल पहुंच कर इंजन की मरम्मत करवाकर रेल परिचालन को सुचारू करवाया।
Author: Shahid Alam
Editor