गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को एसवी एलिट पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार, नगराध्यक्ष मोहन जायसवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी रामप्रसाद शर्मा, स्कूल के निदेशक सुनील कुमार व प्रिंसिपल चंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों की विशेष अभिरुचि सराहनीय है। वर्तमान समय में बच्चे अपनी प्रतिभा को और उभार कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने उज्वल भविष्य की ओर दृढ़ता पूर्वक अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। एसवी एलिट स्कूल के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि स्कूल के चौमुखी विकास के लिए विद्यालय प्रशासन कृत संकल्पित है। प्रिंसिपल चंदन कुमार ने कहा कि स्कूल का यह प्रयास है कि इस सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जाय। जिससे लोग अपने हक व अधिकार को लेकर जागरूक बन सकें। मंच संचालन स्कूली बच्चे माही, चंचला, अनुप्रिया, जिशान व वीरेंद्र ने किया। मौके पर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव उपेंद्र कुमार, शीतल सिंह, प्राचार्य चंदन कुमार, निदेशक सुनील कुमार, प्रेम शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं में अपेक्षा से अधिक नैतिकता और उत्साह देखने को मिला।

Author: Shahid Alam
Editor