Home » झारखंड » पलामू » जनसंख्या के हिसाब से ओबीसी को सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मिले 52% आरक्षण : ब्रह्मदेव प्रसाद

जनसंख्या के हिसाब से ओबीसी को सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मिले 52% आरक्षण : ब्रह्मदेव प्रसाद

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर से नवगठित राजनीतिक मंच, पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच का जागरूकता अभियान रथ यात्रा का औपचारिक शुरुआत सोमवार को हुआ। मंच के संयोजक व पूर्व विस प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने रथ यात्रा का आगाज कर पिछड़े वर्ग को एकजुट करने की मुहिम शुरू की। यह रथ यात्रा पूरे नगर परिषद क्षेत्र में घूमा। इस दौरान ओबीसी वर्ग के लोगों को आगामी 11 फरवरी को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित महासम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस क्रम में लालगढ़, विश्रामपुर, पचघराखूर्द, नावाडीहकला, बघमनवा, उरसुला, झगरुआ, डिहरीया, पांडेयपुर, गोदरमाकला, डंडिलाकला, बी मोड़, बरवाडीह और रेहला कस्बा में कई नुक्कड़ सभा कर ओबीसी को अपने हक लेने के लिए जागरूक किया। इन नुक्कड़ सभाओं में मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आबादी के अनुसार ओबीसी समाज को हर क्षेत्र में समुचित भागीदारी देनी होगी। जनसंख्या के हिसाब से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 52% आरक्षण की व्यवस्था करना वक्त की जरूरत है। उन्होंने झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को बुलंद किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी का सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक रिपोर्ट जारी किया जाए। इसके लिए पिछड़ा आयोग का पुनर्गठन करते हुए उसे सशक्त और सक्रिय करने की मांग उन्होंने की। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग वित्त निगम की स्थापना कर बेरोजगार युवको, विद्यार्थियों को ब्याज मुक्त स्वरोजगार व शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए। मौके पर राज नारायण पटेल ने कहा कि ओबीसी समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी लेने के लिए जागरूक होना होगा तथा एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए युगल किशोर पाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग लोगों के ऊपर जो अन्याय हुआ है, उसमें त्वरित न्याय दिलाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए। संजय कुमार साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को दस हजार मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। मौके पर अजय वर्मा, पेंटर जिलानी, शंकर विश्वकर्मा, अशोक पाल, अख्तर अंसारी, वीरेंद्र कुमार यादव, गोरखनाथ चौधरी, अमर प्रसाद, हरिहर पाल, संतोष चौधरी, देव कुमार ठाकुर, दीपक कुमार चंद्रवंशी, गिरिजा नारायण चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!