लोहरदगा डेस्क : जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलट जाने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई-बहन थे। वहीं हादसे में दो महिलाएं घायल भी हुई हैं, जिसमें दोनों बच्चों की मां भी शामिल है। हादसा सोमवार देर शाम की है। घटना सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
ट्यूशन से लौट रहे बच्चों पर ही पलट गया पिकअप वाहन
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र कोरांबे गांव निवासी दशरथ उरांव की पत्नी दीप्ति उरांव व वीरेंद्र उरांव की पत्नी फूलो देवी घर के बाहर बैठी थी। जबकि दशरथ उरांव का सात वर्षीय बेटा शक्ति उरांव और नौ वर्षीय बेटी आशिका कुमारी ट्यूशन से घर लौट रहे थे। जैसे ही बच्चे घर के सामने पहुंचे, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर उनके ऊपर ही पलट गया, जिससे वे पिकअप वाहन के नीचे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में घर के बाहर बैठे दीप्ति उरांव व फूलो देवी गंभीर रूप से घायल भी हो गई। उल्लेखनीय है कि पिकअप वाहन गुमला जिले के सिसई से लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कांड्रा की ओर जा रहा था।
मंगलवार को होगा शवों का पोस्टमार्टम
घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल महिलाओं को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor