Home » झारखंड » राँची » मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम, सीएम को लापता बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम, सीएम को लापता बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की घोषणा

आजाद दर्पण डेस्क : ईडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच तनातनी तथा ईडी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध कार्रवाई करने आतुरता को लेकर झारखंड में गहमा-गहमी का माहौल है। एक ओर जहां प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सोशल मीडिया साइट “एक्स” लिखे गए बयान ने राजनीतिक बयानबाजी को और हवा दे दी है। बाबुलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट “एक्स” पर झारखंड के लोगों से एक अपील की है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लापता बताते हुए उन्हें ढूंढकर लाने वाले को ₹11,000 इनाम देने का ऐलान किया है।

“एक्स” क्या लिखा है बाबूलाल मरांडी ने

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया “एक्स” पर लिखा है, “झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील : हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले करीब 40 घंटे से लोक लाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है। बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान भी खतरे में है। जो कोई भी बिना विलम्ब हमारे इसे ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। बाबूलाल मरांडी के इस बयान के बाद झामुमो का पलटवार स्वाभाविक है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!