Home » झारखंड » राँची » मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से ईडी ने 36 लाख कैश व दो गाड़ियों को किया जब्त, कहा-मुख्यमंत्री अब भी लापता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से ईडी ने 36 लाख कैश व दो गाड़ियों को किया जब्त, कहा-मुख्यमंत्री अब भी लापता

आजाद दर्पण डेस्क : लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। सोमवार को ईडी ने हेमन्त सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री अपने आवास पर नहीं थे। इसी ने अपने छापेमारी के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से करीब ₹36 लाख रुपये कैश बरामद किया है। वहीं ईडी ने दो कार को भी जब्त किया है। प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। ईडी ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी भी लापता हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ईडी झारखंड भवन, मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन तथा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सरकारी आवास पर दबिश दी थी। हालांकि मुख्यमंत्री वहां नहीं मिले थे। जांच के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन के घर से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!