Home » झारखंड » राँची » लातेहार में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से नक्सलियों द्वारा लगाया गया पांच किलो का टिफिन बम बरामद

लातेहार में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से नक्सलियों द्वारा लगाया गया पांच किलो का टिफिन बम बरामद

लातेहार डेस्क : पुलिस ने नक्सलियों की साजिश में एक बार फिर नाकाम कर दिया है। राज्य के लातेहार जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया है। लातेहार जिला के मोरवाई गांव में सुरक्षा बलों ने टिफिन बम बरामद किया है। जिले के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर जंगल में ही बम को बम निरोधक दस्ते को द्वारा नष्ट कर दिया गया है। बम बरामद होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों द्वारा जंगल व आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी

लातेहार जिले में सुरक्षा बलों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ़ सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के 11 बटालियन के कमांडेंट वेदप्रकाश त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के सैदूप जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच किलो का टिफिन बरामद किया गया। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस टिफिन बम को प्लांट किया था। बम बरामद होने के बाद उसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया। वहीं सुरक्षाबल सैदूप व आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!