रांची डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची वापस लौटने के बाद राजनीतिक गहमागहमी के बीच झामुमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए दोनों पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है की सीएम के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह नीचता की प्रकाष्ठा है। भाषा में ऐसी नीचता रखने वाले लोगों को समाज से आइसोलेट करने का सही समय 2024 आ गया है।
बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं मानसिक रोगी वाली हरकत, इलाज करनेवाले को 11 लाख का इनाम : झामुमो
प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक राज्य के सीएम को खोजने के लिए बाबूलाल मरांडी ने 11 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। ऐसी हरकत सिर्फ एक मानसिक रोगी ही कर सकता है। ऐसे में सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबुलाल मरांडी से आगे बढ़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा किया कि अगर कोई मनोचिकित्सक बाबूलाल नांडी की मानसिक स्थिति को ठीक करेगा तो उसे 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
हेमंत सोरेन हैं, कोई नीतीश, हिमंता और अजित पवार नहीं, जो डर जाएंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री ने ईडी की पूछ्ताछ के लिए समय और जगह बता दिया था तो फिर ईडी उनके सरकारी आवास पर कैसे पहुंच गई। उनकी गैरमौजूदगी में आवास से ₹36 लाख रुपये बरामद होने की खबरें दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उस पैसे को प्लांट भी तो किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक मुख्यमंत्री से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने साफ लहज़े में कहा कि हेमंत सोरेन एक आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं, वह कोई नीतीश कुमार, हिमंता विश्व शर्मा है और अजीत पवार नहीं हैं जो भाजपा और उसकी गुलाम एजेंसियों से डर जाएंगे।
झामुमो ने राजभवन पर भी खड़ा किया सवाल
प्रेस कांफ्रेंस में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राजभवन पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब आपने किसी निजी काम से कहीं गए थे तो उनकी जानकारी लेने के लिए आला अधिकारियों को राजभवन बुलाया गया। इससे साफ है कि राजभवन गैर संवैधानिक तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक दुष्टों की टोली पर प्रपंच रच रही है। भाजपा के लोग कह रहे थे कि मुख्यमंत्री लापता है तो क्या सीएम को भाजपा के दफ्तर में बायोमैट्रिक हाजिरी बनानी होगी।

Author: Shahid Alam
Editor