Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अज्ञात चोरों ने ट्रक को कुछ दूर ले जाकर खोल लिया आठ टायर व दो बैट्री, पुलिस छानबीन में जुटी

पलामू : अज्ञात चोरों ने ट्रक को कुछ दूर ले जाकर खोल लिया आठ टायर व दो बैट्री, पुलिस छानबीन में जुटी

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : अज्ञात अपराधियों ने रेहला थाना से एक किमी दूर बजरंग चौक के समीप एनएच-75 पर खड़े 12 चक्का ट्रक (सीजी 15 एसी-5725) का आठ टायर खोल कर चोरी कर लिया। अपराधियों ने ट्रक एक किमी दूर केतातकला गांव के प्लेग्राउंड में ले जाकर पीछे के सभी आठ टायर खोल लिया तथा ट्रक में लगे दोनों बैट्री को भी चोर कर लिया। घटना से इस इलाके में रहनेवाले वाहन मालिक सकते में हैं। वहीं रेहला थाना पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। खास बात है कि जहां ट्रक खड़ा था, उसके ठीक सामने वाली गली में गाड़ी का ऑनर मुन्ना राम का घर महज कुछ ही दूरी पर है। वहीं कुछ ही दूरी पर बगल के अल्पसंख्यक बहुल गांव डंडिलाकला में ट्रक चालक फिरोज अंसारी का घर है। ट्रक चालक फिरोज के अनुसार वह बीती रात बाहर से ट्रक लाकर स्टीयरिंग और केबिन का गेट लॉक करने के बाद वह कुछ ही दूरी पर अवस्थित अपने घर चला गया था। सुबह होने पर ट्रक गायब होने की खबर से चारो तरफ सनसनी फैल गई। हालांकि थोड़ी ही देर में गायब ट्रक का एक किमी दूर केतातकला गांव के खेल मैदान में मिल गया। लेकिन ट्रक के पीछे का सभी टायर गायब था औ टायर की जगह ट्रक पत्थर पर खड़ा किया हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंची रेहला पुलिस किसी तरह टायर प्रबंध कर ट्रक को थाना ले गई। वहीं ट्रक ऑनर ने बिना चाभी लॉक तोड़े ट्रक को रात में वहां से गायब होने में मिलीभगत की आशंका जताया है। इस संबंध में ट्रक की मालकिन सीमा देवी, पिता मुन्ना राम ने रेहला थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें लगभग दो लाख से अधिक के टायर और मोटर पार्ट्स चोरी किए जाने का अनुमान है। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल गहराई से हो रही है। जल्दी इस मामले से पर्दा उठेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!