रांची डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई व पूछ्ताछ के खिलाफ़ झामुमो कार्यकर्ताओं ने काफी रोष है। झामुमो कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री आवास, राजभवन तथा ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई है। वहीं पूरे शहर में 1800 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसमें से 400 जवानों को सिर्फ राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक लगाया गया है। इन जवानों में रैफ, जैप, आईआरबी तथा जिला बल के जवान शामिल हैं। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए मुख्यमंत्री आवास के पास आधा दर्जन डीएसपी तथा दर्जन भर थानेदारों को अलग से तैनात किया गया है। वहीं पूछ्ताछ के लिए आने वाले ईडी के अधिकारियों को ईडी कार्यालय से सीएम आवास तक एस्कॉट कर लाया जाएगा।
कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनीटरिंग
राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनीटरिंग सिटी कंट्रोल रूम से की जा रही है। करीब दो दर्जन जवानों को कंट्रोल रूम में अलग से तैनात किया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों तो पूरे शहर पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी स्थान पर लोग जमा हो रहे हों या फिर हंगामा मचा रहे हों तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित इलाके के थानेदार के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
एसएसपी ने देर रात तक लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार की देर रात तक सड़कों पर देखे गए। उन्होंने तैनात पुलिस बल को सख्त हिदायत दी है कि प्रदर्शनकारी किसी भी हालत में सीएम आवास के समीप नहीं आ सकें। अगर कोई जबरदस्ती करता है तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए। एसएसपी ने प्रतिनियुक्त थानेदारों व पुलिस फोर्स को सुबह 8:00 बजे से ही प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है। साथ ही एसएसपी ने हिदायत दिया है कि जब तक ईडी के अधिकारी पूछ्ताछ करके सीएम आवास से निकल नहीं जाते हैं तब तक प्रतिनियुक्त कोई भी पुलिस पदाधिकारी अथवा जवान अपनी जगह नहीं छोड़ें। लापरवाही बरतनेवालों पर सीधी कारवाई की जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor