पलामू डेस्क : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, सुविधाओं का अभाव और झोलाछाप चिकित्सकों की बढ़ती पैठ ने आज फिर एक युवक की जान ले ली है। जिले के पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव में झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुमन कुमार यादव उर्फ हरी (25 वर्ष) परसिया गांव का ही रहने वाला था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक रामदयाल राम पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है।
इन्जेक्शन लगाने के बाद हो गई मौत
घटना के संबंध में मृतक सुमन कुमार यादव के ससुर राजकुमार यादव ने बताया कि सुमन मंगलवार को दिन में बिल्कुल ठीक था। अचानक देर शाम उसके सिर में दर्द होने लगा, जिसके बाद उसने इलाज करने के लिए झोलाछाप चिकित्सक रामदयाल राम को कहा। झोलाछाप चिकित्सक रामदयाल राम ने सुमन को एक इंजेक्शन लगाया और कुछ दवा खिलाया। इंजेक्शन लगाने और दवा खाने के आधे घंटे के बाद सुमन तड़पने लगा और परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया गलत इन्जेक्शन देकर जान लेने का आरोप
मृतक सुमन कुमार के भाई सुनील कुमार यादव ने झोलाछाप चिकित्सक रामदयाल राम पर गलत इंजेक्शन देकर जान लेने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने बताया कि रामदयाल राम द्वारा इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की शादी वर्ष-2020 में हुई थी। उसका एक ढाई साल का एक पुत्र व एक साल के एक पुत्री है। घटना के बाद बुधवार को मृतक सुमन कुमार यादव के घर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण आरोपी झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
आरोपी झोलाछाप चिकित्सक ने कैमरे पर स्वीकारा इन्जेक्शन देने की बात
घटना में आरोपी चिकित्सक रामदयाल राम ने मृतक सुमन कुमार यादव का इलाज करने की बात को स्वीकार किया है। आरोपी ने कैमरे पर स्वीकार करते हुए कहा है कि उसने मंगलवार की देर शाम 6:00 बजे के करीब सुमन कुमार यादव को इंजेक्शन दिया था।
मुखिया व आरोपी चिकित्सक ने दबाव देकर परिजनों से शव का करवा दिया दाह-संस्कार
इधर मृतक सुमन कुमार यादव के ससुर ने आरोप लगाया कि सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील प्रजापति तथा झोलाछाप चिकित्सक ने हम पर दबाव डालकर शव का दाह-संस्कार करवा दिया है। उन्होंने बताया कि मुखिया व आरोपी चिकित्सक ने दो लाख रुपये में मामले को मैनेज करने का दबाव बनाया। उनलोगों ने दबाव बना कर हमलोगों को 50 हजार रुपये दिया है। वहीं दो माह के बाद और डेढ़ लाख देने की बात कही है। मुखिया का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल पर फोन किया गया। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है।
क्या कहना है सिविल सर्जन का
इस मामले में पलामू सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि तत्काल पांकी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास चिकित्सा के इलाज करने के लिय कोई डिग्री या शैक्षणिक योग्यता होगा तो भी सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अगर कोई डिग्री नहीं होगा तो उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा अभी तक थाना को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor