Home » झारखंड » पलामू » वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उटारी रोड ने चैनपुर टीम को 2-1 के अंतर से हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उटारी रोड ने चैनपुर टीम को 2-1 के अंतर से हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के जरही टोला के अजनवन में आयोजित वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट सह अजनवन विकास समिति के तत्वाधान में पोटो के फाइनल मैच में उटारी रोड ने चैनपुर टीम को 2-1 के अंतर से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। खेल शुरु होने से मध्यांतर के बीच शुरुआती गोल चैनपुर के टीम ने दागा। इसकेे उपरांत उंटारी रोड की टीम ने लगातार दो गोल दागकर 2-1 से बढ़त बना लिया। मध्यांतर के बाद पुनः खेल शुरू होने पर कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह उंटारी की टीम ने 2-1 से बढ़त बनाकर कप पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व खेल शुरू होने से पहले फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सलाहकार  रामाशीष यादव, विशिष्ट अतिथि व जोगा पंचायत की मुखिया कमला देवी, समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी सिराज खान, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कई सम्मानित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर मुख्य अतिथि रामाशीष यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में खेल बड़ा सहायक होता है। एकता व भाईचारा को खेल बढ़ावा देता है। उन्होंने फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी को शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा सराहना किया। मंचासीन अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के बीच ट्राफी का वितरण किया। मुखिया कमला देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार से हमें निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने अजनवन खेल मैदान में बने चेंजिंग रूम व जलमीनार के अलावा आगे पांच शीटर सीमेंट चेयर लगाने की बात कही। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल, मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहर बंजारी मुखिया अशोक सिंह, मुरमा खुर्द मुखिया रामबच्चन राम, सेवानिवृत्त कैप्टन सतेन्द्र यादव, उदेश चौधरी, आयोजन कमिटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार, शिक्षक नेता बिनोद पाल सहित कमिटी के सभी सदस्य व सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!