रांची डेस्क : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन से करीब 6 घंटे तक पूछ्ताछ किया। उसके बाद ईडी ने सीएम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोपहर 1:00 बजे 10 गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम आवास पूछ्ताछ के लिए पहुंची थी। इसके बाद सीएम से लंबी पूछ्ताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बाद हेमन्त सोरेन दूसरे ऐसे सीटींग मुख्यमंत्री हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है। वहीं झारखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सत्ताधारी दलों के विधायकों ने मुहर लगा दी है।
Author: Shahid Alam
Editor