नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन गढ़वा रोड में पदस्थापित रहे लोकप्रिय हवलदार मेजर एल बी यादव को भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर आरपीएफ गढ़वा रोड पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव, सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार के अलावा दो दर्जन कांस्टेबल तथा पुलिस पदाधिकारी लंबी निर्बाध सेवा देने के बाद मिलनसार और मृदुभाषी हेड कांस्टेबल एल बी यादव को विदाई देने को उपस्थित थे। इनके अलावा हेड टीटीई बाल मुकंद पांडेय सहित कई अन्य विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं इस विदाई समारोह में रिटायर्ड हुए एल बी यादव की धर्मपत्नी, अनुज भ्राता, दो पुत्र और पुत्रवधू आदि भी इस यादगार पल के हिस्सा बने। विदाई समारोह में मुख्य संबोधन में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने विदा हो रहे हवलदार मेजर एल बी यादव के व्यवहार कुशलता तथा कर्तव्यपरायणता को उत्तम बताया। साथ ही हेड टीटीई बीएम पांडेय ने रिटायर्ड हो गए हवलदार मेजर के सहयोगपूर्ण व्यवहार को अनुकरणीय बताया।आखिर में सभी ने उनके आगे के जीवन यात्रा को सुखद तथा चिरंजीवी होने की कामना की।
Author: Shahid Alam
Editor