पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मस्जिद चौक पर भाकपा माले द्वारा 52 गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने की उद्देश्य से नल-जल योजना के तहत निर्माणाधीन योजना में संवेदक व विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से बरती गई अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच और योजना का सही क्रियान्वयन कर घर-घर पानी पहुंचाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। इस अनशन में पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, अखिल भारतीय किसान मोर्चा के राजकुमार सिंह तथा आरवाईए के जिला अध्यक्ष इजहार अली हैदर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। जबतक किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा दोनों मांगों पर संतोषजनक कारवाई का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक भाकपा माले के बैनर तले आयोजित ये अनशन जारी रहेगा। अनशन कार्यक्रम में बृजनंदन सिंह, नर्वदेश्वर सिंह अजीज अंसारी, गुड्डू भुईयां, तरुण कुमार, मारूफ अंसारी, रंजीत, रोहित, संतोष, टुकन, पिंटू, रितेश, गुड्डू पासवान, कन्हाई, मनोज, नवीन, सनी कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित हैं।
चार साल के बाद भी योजना का काम अधूरा, त्वरित कारवाई के आश्वासन तक जारी रहेगा अनशन : खुशबू कुमारी
अनशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांकी मध्य जिला परिषद खुशबू कुमारी ने कहा कि पांकी प्रखंड में पांकी में नल-जल योजना के माध्यम से पांकी सहित डंडार कला, दूब, करार, तेतराई, पकरिया सहित 52 गांवों में पानी पहुंचाना था। योजना का शिलान्यास हुए 4 साल से भी ज्यादा हो गया है। आज तक धरातल कुछ भी दिख नहीं रहा है। मेरे द्वारा जिला परिषद बोर्ड की बैठक में इस सवाल को उठाने के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अधिकारियों के इसी रवैए के कारण आज से अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। योजना के लाभान्वित होनेवाले सभी गांवों के सभी घरों तक पानी पहुंचने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तबतक ये अनशन समाप्त नहीं किया जाएगा।
नल-जल योजना के निर्माण में संवेदक द्वारा किया गया है घटिया काम : आर एन सिंह
भाकपा माले जिला सचिव आर एन सिंह ने कहा कि नल-जल योजना द्वारा सुचारू रूप से किसी गांव या पांकी शहर में भी पेयजल उपलब्ध नहीं है। इस योजना के निर्माण व अधिष्ठापन में लगे संवेदक द्वारा घटिया स्तर का कार्य अबतक किया गया है। पानी के आपूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप में जगह-जगह पर लीकेज के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़कें नलियां बन गई हैं। इस मामले को लागतार पांकी मध्य जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी द्वारा जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उठाया गया। किंतु आज तक उक्त मामले में जांच कर उचित कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में उक्त योजना में भयंकर घपला –घोटाला प्रतीत होता है।
विधायक को नहीं दिखता पांकी में पानी के लिए मचा हाहाकार : महेंद्र राम
पांकी प्रखंड सचिव महेंद्र राम में कहा कि प्रखंड के कई गांव ड्राई जोन के रूप में है। डाक बंगला, पहाड़ी बस्ती, सगालीम सहित कई गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल व अन्य कामों के लिए लोग पानी की व्यवस्था बड़ी मुश्किल से कर रहे हैं। वर्तमान विधायक लगातार विकास की गंगा बहाने की बात तो करते नहीं थकते हैं। किंतु पेयजल की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए चुप्पी साथ लेते हैं। हां, वर्तमान विधायक भगत सिंह चौक पर रोड पर ही 10 बोरिंग करवाने की बात जरूर करते हैं। लेकिन जहां पेयजल के लिए हाहाकार मचा है, जो ड्राई जोन है, वह उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है।
Author: Shahid Alam
Editor