नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत लालगढ़ पंचायत मुख्यालय के धनमन मैदान में आयोजित तृतीय रूनी देवी व फुलेश्वरी देवी स्मृति गर्ल्स तथा ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गर्ल्स टीमों के मैच में भंडरिया की टीम ने संत मरियम स्कूल, मेदिनीनगर को 2-0 से तथा ब्वॉयज टीमों के मैच में अधौरा (नगर उटारी) की टीम ने जयनगरा (कांडी) की टीम ने 4-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि व पूर्व विस प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद रुपये प्रददन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे मानसिक और शारीरिक विकास के लिए नितांत आवश्यक है। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख द्वारिका पासवान, आसनारायण मांझी, उदय मांझी, मुन्ना लाल पासवान के अलावा वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, प्रमंडलीय अध्यक्ष सुनील पासवान, जिला परिषद विजय रविदास ने संयुक्त रूप से अन्य पुरस्कारों को प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट 25 जनवरी को शुरू हुआ था। मौके पर लालगढ़ के मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, अमरेश पासवान, मिडिल स्कूल के हेडमास्टर विनोद पांडेय, प्रसिद्ध लोकगायक शिव चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रमेश पासवान, रिटायर्ड एसआई राजकिशोर पासवान, डबल सिंह सहित सैंकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor