Home » झारखंड » पलामू » नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में आयोजित अनशन दूसरे दिन भी जारी

नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में आयोजित अनशन दूसरे दिन भी जारी

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद चौक पर भाकपा माले के तत्वाधान में नल-जल योजना में बरती गयी अनियमिता की जांच व पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर किया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अब ये अनशन एक जनआंदोलन का रूप लेने लगा है। अनशन स्थल पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ो ग्रामीण दूसरे दिन भी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त भी अनशन स्थल पर पहुंचे। इसके आलवे बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी समर्थन करते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया है।

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त 

पांकी में व्याप्त घोर जल संकट के बीच नल-जल योजना में बरती गई गई अनियमितता की जांच व हर घर तक पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर जारी अनशन का समर्थन करने और अनशन कर रहे आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त भी अनशन में शामिल हुए और सभा को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है, जलस्तर नीचे जा रहा है। पांकी प्रखंड अंतर्गत 48 करोड़ का नल-जल योजना 2018 में शुरू किया गया, जिसमें 52 गांव को पानी मुहाया करना था। 26 गांव अमानत नदी से पूरब तथा 26 गांव अमानत नदी से पश्चिम। तमाम गांवों में पाइप भी बिछाया गया। ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण होने की सूचना विभाग को कर दिया गया। किंतु धरातल पर हालत क्या है? नल-जल योजना द्वारा सुचारू रूप से किसी गांव या पांकी शहर में भी पेयजल उपलब्ध नहीं है। जगह-जगह पर पाइप से पानी का लीकेज है। लोग पहले तो पानी नहीं मिलने से परेशान हैं ही, अब संवेदक और विभाग की लापरवाही और अनियमितता के कारण सड़कों पर बह रहे पानी के कारण भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पांकी मध्य जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी द्वारा जिला परिषद बोर्ड की बैठक में इस मामले को लगातार उठाने के बावजूद जांच कर उचित कदम नहीं उठाया गया। इससे यह जाहिर होता है कि विभागीय मिली-भगत से ही संवेदन के न सिर्फ घटिया काम किया है, बल्कि धरातल पर योजना नहीं होने के बावजूद सवेदक ने विभाग को कर पूर्ण बात कर हैंड ओवर करने का प्रयास भी किया है।

संघीय ढांचा को खत्म करने में जुटी है भाजपा : मनोज भक्त 

अनशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने स्थानीय विधायक पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इलाके के भाजपा विधायक का पांकी में पानी को लेकर जबान बंद है, लेकिन पांकी को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने के लिए वे मस्जिद चौक पर 10 बोरिंग करने की बात करते है। दूसरी तरफ उन्ही की पार्टी भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को आगे कर विपक्ष के नेताओं को डरा-धमका रही है। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा पूरे तरीके से संघीय ढांचा को खत्म कर संविधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रही है। भाजपा देश को विपक्ष मुक्त बनना चाह रही है जो संविधान और लोकतंत्र विरोधी है। झारखंड के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को झारखंड के जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। केंद्र सरकार छात्र, युवाओं को शिक्षा रोजगार न देकर देश को बांटने में लगी है।

डॉक्टर ने किया अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांच 

शुक्रवार को अनशनस्थल पर पहुंच कर पांकी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबरार आलम ने अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांच किया। मौके पर उन्होंने अनशनकारी पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, अखिल भारतीय किसान मोर्चा के राजकुमार सिंह तथा आरवाईए के जिला अध्यक्ष इजहार अली हैदर का स्वास्थ्य जांच किया। मौके पर अनशनकारी जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने कहा कि अनशन को क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को अनशन स्थल पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इस बात की गवाह है कि हम आमजन के हक की आवाज के लिए आंदोलन कर रहे हैं। आमजन के समर्थन से हमें आंदोलन को और आगे ले जाने का प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का वार्ता के लिए नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अनशन स्थल पर पहुंचे सैंकड़ों लोग 

अनशिचितकालीन अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर 12 बजे से सभा आयोजित हुई। मौके पर नल-जल योजना से प्रभावित गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण अनशन को समर्थन देने अनशनस्थल पर पहुंचे। सभा को भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त के अलावे लातेहार जिला सचिव बिरजू राम, पलामू जिला सचिव आरएन सिंह, आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, बीएन सिंह, दिव्या भगत, महेंद्र राम, गुड्डू भुइंया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!