पूर्वी सिंहभूम डेस्क : जिला मुख्यालय जमशेदपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिन-दहाड़े गोलीबारी कर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना शहर के मानगो थाना क्षेत्र के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड की है। मृतक की पहचान बैकुंठनगर निवासी राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है।
युवक को दौड़ा कर मार दी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मानगो पोस्ट ऑफिस के पास स्थित घर से युवक राजा निकलकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया। अपराधियों को देखते ही युवक डरकर वहां से भागने लगा और थोड़ी दूर स्थित एक लेडीज कॉर्नर दुकान में जाकर छिप गया। लेकिन अपराधियों ने लेडीज कॉर्नर दुकान में घुसकर दिन-दहाड़े उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और वह वहीं पर गिर गया। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न होगी। वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए।
इलाज के क्रम में युवक की हो गई मौत
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से टीएमएच पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। वहीं युवक को गोली क्यों मारी गई है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार हो रही गोलीबारी और हत्या की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।
Author: Shahid Alam
Editor