Home » झारखंड » राँची » पलामू : पांकी में पेयजल आपूर्ति योजना के निर्माण में अनियमितता को लेकर जारी अनशन तीसरे दिन हुआ समाप्त, विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कारवाई का आश्वासन देकर तुड़वाया अनशन

पलामू : पांकी में पेयजल आपूर्ति योजना के निर्माण में अनियमितता को लेकर जारी अनशन तीसरे दिन हुआ समाप्त, विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कारवाई का आश्वासन देकर तुड़वाया अनशन

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के निर्माण व अधिष्ठापन में बरती गई अनियमितता की जांच तथा घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की मांग को लेकर भाकपा माले के तत्वावधान में जारी अनशन तीसरे दिन समाप्त हो गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों व आंदोलनकारियों से वार्ता कर अनशन समाप्त करवाया। उन्होंने अनशनकारी पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, अखिल भारतीय किसान मोर्चा के राजकुमार सिंह तथा आरवाईए के जिलाध्यक्ष इजहार अली हैदर को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

कार्यपालक अभियंता के पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने जमकर की नारेबाजी

पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक पर स्थित अनशन स्थल पर अनशन के तीसरे दिन जैसे ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे तो आंदोलनकारियों ने उनका जमकर विरोध किया और इनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अनशनकारी व आंदोलनकारी इस बात से खफा थे कि अनशन तीन दिनों से जारी था। लेकिन वार्ता का कोई प्रयास पहले नहीं किया गया। वहीं अनशनकारियों व आंदोलनकारियों ने कार्यपालक अभियंता को जमकर खरी-खोटी भी सुनाया।

अनशनकारियों ने कार्यपालक अभियंता को सौंपा मांगपत्र

मौके पर वार्ता कर अनशन समाप्त करवाने के लिए पहुंचे कार्यपालक अभियंता को अनशनकारी पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में सबसे पहले योजना के तहत किन-किन गावों के घरों तक पानी पहुंचाना है, कनेक्शन देने के लिए लाभुक से कितना शुल्क लेना है, लाभुक से प्रत्येक महीने कितना शुल्क लेना है तथा पाइप फट जाने अथवा किसी तरह का लीकेज पर उसका मेंटेनेंस कौन करेगा, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की गई है। पुरानी पांकी, हरना, मंगलपुर, रविदास मोहल्ला, बालूडीह, हरैया सहित दर्जनों गांवों में पाइप लाइन अभी तक नहीं बिछाया गया है। ऐसे सभी गांवों को चिन्हित कर पाइप लाइन बिछाने व जलापूर्ति करने की मांग की गई है। वर्तमान में पाइप लाइन में सैकड़ों जगह लीकेज होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। इसमें यथाशीघ्र सुधार करने की मांग की गई है। साथ ही मांगपत्र में कहा गया है यदि 28 फरवरी तक सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए सुचारू रूप से घरघर पानी नहीं पहुंचा तो फिर से एक नया जनआंदोलन किया जाएगा।

धरातल पर नहीं हुआ है काम और योजना हो गई पूर्ण

वार्ता में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संवेदक द्वारा अक्टूबर-2023 में योजना को पूर्ण बताते हुए प्रतिवेदन दिया गया है। उसके बाद तीन महीने का ट्रायल पीरियड है तथा उसके बाद कंपनी ही 2 साल तक इसका संचालन व मेंटेनेंस करेगी जो लाभुकों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा। जैसे ही यह जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी कि कार्य पूर्ण हो गया है आंदोलनकारियों ने कहा कि योजना धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहा है। उसके बाद भी कार्य को पूर्ण दिखाया गया है, यह जांच का विषय है।

कार्यपालक अभियंता ने योजना के संबंध में दी विस्तृत जानकारी 

वार्ता के उपरांत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता ने अनशनकारियों व आंदोलनकारियों को योजना के संबंध में सभी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का निर्माण 49 करोड़ 24 लाख की लागत से हो रहा था, जिसके तहत पांकी प्रखण्ड के 46 गांवों में घर-घर तक पानी पहुंचाना था। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना में पेयजल का कनेक्शन लेने वालों को 310 रुपये तथा प्रति माह 62 रुपये शुल्क का भुगतान करना है। परंतु शुल्क का भुगतान तभी करना है, जब पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से घर में मिलने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के दो साल के मेंटेनेंस अवधि में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। 2 साल के बाद योजना के देख-रेख व क्रियान्वयन का कार्य पंचायतों को दिया जाएगा, जिसके बाद कनेक्शन धारियों को प्रतिमाह का शुल्क देना होगा।

एक सप्ताह में जांच व एक महीने के अंदर घर-घर पानी पहुंचाने के आश्वासन के बाद तुड़वाया अनशन 

वहीं अनशनकारियों की मांगों पर सार्थक पहल करते हुए कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर योजना में बरती गई अनियमितता की जांच करने तथा एक महीने के अंदर योजना की तमाम त्रुटियों को सुधार करवाते हुए घर-घर तक पेयजल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जांच व करवाई के आश्वासन के उपरांत ही अनशनकारी माने। मौके पर ही कार्यपालक अभियंता ने अनशनकारी जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, अखिल भारतीय किसान मोर्चा के राजकुमार सिंह तथा आरवाईए के जिलाध्यक्ष इजहार अली हैदर को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

सफल रहा आंदोलन, अनशनकारियों को मिला क्षेत्र के आमजन का भरपूर साथ 

ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत क्रियान्वित हो रहे योजना में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता की जांच को मांगकर ले घर-घर पेयजल की सुचारू आपूर्ति की मांग को लेकर जारी अनशन सफल रहा। अनशन के तीनों दिन ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। चूंकि पांकी का अधिकांश इलाका ड्राइजोन के अंदर आता है। ऐसे में इस आंदोलन से आम ग्रामीण जुटे और भाकपा माले का ये आंदोलन एक जन आंदोलन बन गया। कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन सफल रहा। मौके पर पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीईओ राजेश कुमार सिंह, जेई सरयू प्रसाद मेहता, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, महेंद्र राम, तरुण कुमार, मारूफ अंसारी, नेहाल अंसारी, अबुल हसन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद, कन्हाई, आफताब आलम, मनोज, नवीन, संतोष, रोहित सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांव के महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!