Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : छ: केंद्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर परीक्षा, मैट्रिक के 3825 व इंटर के 3719 परीक्षार्थी परीक्षा में लेंगे भाग

छत्तरपुर : छ: केंद्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर परीक्षा, मैट्रिक के 3825 व इंटर के 3719 परीक्षार्थी परीक्षा में लेंगे भाग

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : जैक द्वारा 06 फरवरी से आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए छत्तरपुर में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्लस टू हाई स्कूल छत्तरपुर परीक्षा केंद्र पर एसएसबी हाई स्कूल नामुदाग, हाई स्कूल गुलाबझरी, हाई स्कूल सहरसवा, हाई स्कूल उदयगढ़, हाई स्कूल सुशीगंज, कस्तूरबा विद्यालय छत्तरपुर व झारखंड आवासीय विद्यालय नौडीहा बाजार के 904 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मध्य विद्यालय छत्तरपुर केंद्र पर अपग्रेड हाई स्कूल बभंडी, हाई स्कूल तेलाड़ी व हाई स्कूल कौवल के 288 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। गर्ल्स मिड्ल स्कूल केंद्र पर हाई स्कूल सिलदाग, हाई स्कूल चराई व हाई स्कूल गोसाईडीह 366 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे। इंटर कॉलेज सड़मा केंद्र पर कवलबास गर्ल्स हाई स्कूल, हाई स्कूल खजुरी व हाई स्कूल डाली के 1124 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मिडिल स्कूल नामुदाग परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल नौडीहा बाजार व हाई स्कूल डगरा के 433 परीक्षार्थी और प्लस टू उच्च वि. नामुदाग केंद्र पर हाई स्कूल कुहकुह, आदर्श हाई स्कूल सरईडीह व हाई स्कूल विसुनपुर के 710 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं इंटर की परीक्षा में प्लस टू हाई स्कूल छत्तरपुर केंद्र पर प्लस टू हाईस्कूल नामुदाग, इंटर महिला कॉलेज सड़मा व इंटर कॉलेज कोरामी के 1141 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गर्ल्स मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्र पर इंटर कॉलेज सड़मा, प्लस टू हाई स्कूल नामुदाग व धनमनिया प्लस टू हाई स्कूल पिपरा बरदाग के 939 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इंटर कॉलेज सड़मा परीक्षा केंद्र पर प्लस टू हाईस्कूल छत्तरपुर, कस्तूरबा प्लस टू हाई स्कूल छत्तरपुर, इंटर कॉलेज तेतरियाडीह, प्लस टू हाई स्कूल डाली व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय नौडीहा बाजार के 1089 परीक्षार्थी और मिडिल स्कूल छत्तरपुर केंद्र पर इंटर कॉलेज सड़मा के 550 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!