नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड-09 के डंडीलाखुर्द में भगवान हनुमान का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। आगामी 09 फरवरी से 11 फरवरी तक हनुमतदेव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा। इसके लिए 09 फरवरी को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रेहला कोयल नदी तट जायेगी। श्रद्धालु कलश में जल भरकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर इन्हें स्थापित किया करेंगे। 11 फरवरी को पूर्णाहुति के उपरांत महाभंडारा के साथ विशेष अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारी जोरों पर है। मंदिर निर्माण की मुख्य भूमिका निभा रहे सेवानिवृत शिक्षक रामदास शुक्ला व उनके पुत्र अशोक शुक्ला ने बताया कि भगवान हनुमत देव की प्रतिमा काशी (वाराणसी) से लाया जा चुका है।पंडित और पुरोहित को प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। इलाकाई लोगों को श्रद्धालुओं से सभी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का आग्रह किया है।
Author: Shahid Alam
Editor