गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के केरकीकला गांव में बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान केरकीकला गांव निवासी वशिष्ट नारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश सिंह सोमवार की शाम में बिजली पंप से अपने खेत में लगी फसल का पटवन कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली करंट के चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल, छत्तरपुर लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author: Shahid Alam
Editor