Home » राज्य » बिहार » दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने की अंधाधुंध फायरिंग, मां-बेटे की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने की अंधाधुंध फायरिंग, मां-बेटे की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बिहार डेस्क : राज्य के मधुबनी जिले से आपसी विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में सुदइ रतौली गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद अंधाधुंध फायरिंग में मां-बेटे की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान सुदइ रतौली निवासी अशोक झा (50 वर्ष) तथा उसकी मां विमला देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राकेश कुमार, बमबम झा तथा शंभू झा शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदइ रतौली गांव में मंगलवार को पानी के निकासी व जमीन की माफी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के अशोक झा तथा विमला देवी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर राकेश कुमार, बमबम झा व शंभू झा भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर आरोपियों द्वारा 10 राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। पुलिस ने घटना में विस्तृत जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!